Bhadohi

Mar 16 2023, 15:17

निजी वाहनों का सहारा,वो भी वसूल करते हैं मनमाना किराया


नितेश श्रीवास्तव 

भदोही। एक तरफ जहां परिवहन सुविधाओं को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ जिले में मुख्यालय से ही रोडवेज बस का संचालन नहीं होता। कहने के लिए 2008 से ही ज्ञानपुर में रोडवेज बस स्टेशन स्थित है, लेकिन शायद ही किसी दिन रोडवेज बसों के के दर्शन इस स्टेशन पर हो सके हों। हर रोज दूरदराज के क्षेत्रों से मुख्यालय में निजी वाहन चालक उनसे मनमाना किराया वसूलने से भी नहीं हिचकते।

 ज्ञानपुर रोडवेज स्टेशन बदहाल है और उससे भी ज्यादा बदहाल है। यहां की परिवहन व्यवस्था मुख्यालय होने के कारण हर रोज हजारों लोग यहां आते हैं, लेकिन यहां से रोडवेज की बसों का संचालन ही नहीं होता। लोगों की जरूरतों को देखते हुए सन् 2008 में तत्कालीन परिवहन मंत्री उत्तर प्रदेश राम‌अचल राजभर ने ज्ञानपुर में रोडवेज बस स्टेशन का उद्घाटन किया था।

 तब यहां से प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर और जौनपुर तक के लिए रोडवेज बसों का संचालन होता था। ऐसे में जिले के लोगों को मुख्यालय आने के लिए काफी सहूलियत मिलने लगी, लेकिन यह सिलसिला कुछ ही दिनों में थम गया और अचानक से ज्ञानपुर स्टेशन से रोडवेज का संचालन बंद कर दिया गया है।

Bhadohi

Mar 16 2023, 14:32

*आरो फ्रिजर खराब होने से महिला मरीज पेरशान*


रिपोर्ट - नितेश श्रीवास्तव 

भदोही। महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल में प्रसव कक्ष के पास लगा आरो फ्रिजर काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी में प्यास लगने पर महिला मरीज हाथ में बोलत लिए इधर - उधर भटकने को विवश हो रही है। मरीजों की सुविधा को हजारों खर्च आरो फ्रिजर लगाया गया था।

इधर काफी समय से फ्रीजर खराब पड़ा है। ऐसे में महिला मरीज, रक्त जांच कराने आए व एक्स रे कराने वालों को पेयजल संकट झेलना पड़ा रहा है। प्यास लगते ही लोग फ्रीजर के पास पहुंच रहें हैं लेकिन उसे खराब देख हैरान रह जा रहे हैं। मरीजों का आरोप रहा है कि क‌ई बार फ्रीजर बनवाने की मांग की जा चुकी है। लेकिन संज्ञान नहीं लिया जा रहा है।

Bhadohi

Mar 16 2023, 12:28

छात्रसंघ: अधिसूचना जारी करने बाद चुनाव रद करना गलत


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नामांकन के ठीक पहले रद हुए चुनाव के बाद से ही छात्र आंदोलनरत रहे। मंगलवार को आक्रोशित छात्रों ने मुख्यालय पर लगभग दो घंटे से अधिक धरना प्रदर्शन भी किया। जिसके बाद छात्रों से मिलने पहुंचे जिलाधिकारी गौरांग राठी ने छात्रों को समझा-बुझाकर शांत कराया।

आगामी 19 मार्च को जिलाधिकारी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पीएन डोंगरे सहित छात्रों के साथ बैठक करेंगे। इस बीच छात्रसंघ के पूर्व पदाधिकारियों ने भी इसे छात्र अधिकारों का हनन बताया है। 2005-06 में महाविद्यालय के अध्यक्ष रहे श्रीनिवास चतुर्वेदी ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव ही राजनीति की पौध होती है। ऐसे में चुनाव की तिथि घोषित कर अचानक रद कर दिए जाना कहीं से भी उचित नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में जब छात्रसंघ चुनाव की अधिसूचना जारी किये जाने के पहले ही जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित किया जाना चाहिए। इस तरह अधिसूचना जारी करने के बाद छात्रसंघ चुनाव कहीं से भी जायज नहीं है। उन्होंने छात्र हित में चुनाव चुनाव कराएं जाने की मांग की। वहीं 2003-04 में महाविद्यालय के अध्यक्ष रहे श्याम लाल यादव ने कहा कि शिक्षण संस्थान में छात्र हितों की रक्षा के लिए छात्रसंघ का होना बहुत जरूरी होता है।

महाविद्यालय प्रशासन ने अगर छात्रसंघ चुनाव की अधिसूचना जारी की है तो चुनाव भी कराया जाना चाहिए। इस तरह चुनाव रद किए जाने से चुनाव की तैयारी कर रहे छात्रों के मनोबल पर बुरा प्रभाव पड़ता है।

Bhadohi

Mar 15 2023, 18:34

आवास योजना ग्रामीण के 24 लाभार्थियों का गठित टीम द्वारा किया गया स्थलीय सत्यापन


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में स्वीकृति आवासों के पात्र व अपात्र सत्यापन के दृष्टिगत मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह के द्वारा गठित टीम के अन्तर्गत आज जिला सूचना अधिकारी डॉ0 पंकज कुमार एवं जिला युवा कल्याण अधिकारी दिनेश कुमार त्रिपाठी द्वारा विकास खण्ड भदोही के विभिन्न ग्राम पंचायतों के 24 लाभार्थियों के पात्रता का स्थलीय सत्यापन किया गया।

प्रधानमंत्री आवास योजना के आवंटन में अपात्रों का नाम धॉधली व अनिमितता के शिकायतों के मद्देनजर जिलाधिकारी गौरांग राठी के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी ने प्रत्येक विकास खण्ड के लिए विभागीय अधिकारियों के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया है।

उपर्युक्त द्वय अधिकारी द्वारा विकास खण्ड भदोही के चकभुईधर, तारापुर, सहित लगभग 09 ग्राम पंचायतों के कुल 24 लाभार्थियों से जानकारी लेते हुए उनके पात्र/अपात्र का परीक्षण किया गया।

जिला सूचना अधिकारी डॉ0 पंकज कुमार ने बताया कि खण्ड विकास अधिकारी भदोही द्वारा कुल 24 लाभार्थियों को अपात्र होने के कारण स्वीकृति डिलिट करने का अनुरोध किया गया था। उक्त के क्रम में लाभार्थियों की पात्रता की जॉच करने हेतु टीम गठित की गयी थी।

गठित टीम द्वारा सूची में अंकित 24 लाभार्थियों से जाकर स्थलीय सत्यापन में यह दर्शित हुआ कि एक-दो लाभार्थियों को छोड़कर शेष सभी लाभार्थियों के पहले से ही पक्का आवास है। प्रधानमंत्री आवास पाने की लालसा में उन्होंने अपने पक्के आवास के अगल-बगल या कुछ दूर पर छान-छप्पर रखकर अपने को पात्र लाभार्थी हेतु आवेदन किया था, जो की आवंटित भी हो गया था।

इस धॉधली व अनिमितता की शिकायत जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी से की गयी थी। जिसके परिणाम स्वरूप गठित टीम द्वारा लाभार्थियों के पात्रता की स्थलीय सत्यापन करते हुए संयुक्त जॉच रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी को प्रेषित की गयी है।

Bhadohi

Mar 15 2023, 17:44

*विद्युत संविदा कर्मियों द्वारा हड़ताल की घोषणा के दृष्टिगत सभी विद्युत स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था किया गया चुस्त-दुरुस्त*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। कल से विद्युत कर्मचारियों द्वारा प्रदेश स्तरीय हड़ताल की घोषणा के दृष्टिगत गौरांग राठी, जिलाधिकारी भदोही व डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही के संयुक्त निर्देशन में जनपद के सभी विद्युत सबस्टेशनों पर पर्याप्त पुलिस बल व प्रशासनिक कर्मियों की ड्यूटी लगाकर सुरक्षा व्यवस्था व हड़ताल के दौरान वैकल्पिक व्यवस्था हेतु व्यापक बंदोबस्त किये गये है।

समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों द्वारा विभिन्न विद्युत सब स्टेशनों पर लगातार भ्रमणशील रहते हुए ड्यूटीरत कर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं।

किसी भी प्रकार का अवैधानिक कृत्य करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। हड़ताल के दौरान आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने के लिए भदोही पुलिस व प्रशासन प्रतिबद्ध है।

Bhadohi

Mar 15 2023, 17:41

*कोरोना के बाद अब इन्फ्लूएंजा को लेकर जनपद में अलर्ट*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। कोरोना का दर्द अभी लोगों के जेहन से निकला भी नहीं है कि इस बीच न‌ई बीमारी ने खतरे की घंटी बजा दी है। इन्फ्लूएंजा होली के बाद तेजी से पांव पसार रहा है। सरकारी व निजी अस्पतालों मरीजों की भरमार देखी जा रही है। उधर, जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां को लेकर तमाम दावे किए जा रहे हैं।

हालांकि वह जुबानी दावे किए जा रहे हैं। हालांकि वह जुबानी अधिक व धरातलीय कम ही नजर आ रहे हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संतोष कुमार चक ने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से इन्फ्लूएंजा को लेकर अभी तक कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है। होली पर्व के बाद से मरीजों की तादाद को अधिक देखते हुए चिकित्सकों को सतर्क रहने का आदेश दिया गया है।

दावा किया कि जनपद के सरकारी अस्पतालों में ढाई सौ आक्सीजनयुक्त बेड तैयार किए गए हैं। इसके अलावा शहर के राजकीय अस्पताल में सौ बेड का एल टू अस्पताल भी विषय परिस्थितियों के लिए रखा गया है कहा कि कोरोना की तरह उक्त बीमारी से भी पार के सारे इंतजाम है। डॉ एसके दूबे ने बताया कि मौसम में बदलाव के कारण बुखार, सर्दी, खांसी, बदन दर्द सर्वाधिक मरीज आ रहे हैं। इसे लेकर घबराने की की बजाय समय पर उपचार व सावधानी बरतें कहा कि मरीज गर्म पानी दें, मास्क नियमित रूप से लगाएं।

Bhadohi

Mar 15 2023, 12:11

*उपकेंद्रों पर तैनात होंगे मजिस्ट्रेट, प्रशिक्षण आज*

*नितेश श्रीवास्तव*


भदोही। 16 मार्च से विद्युत मजदूर संगठन की ओर से हुई हड़ताल की घोषणा ने एक बार पुन:जिला प्रशासन की धड़कनें बढ़ा दी है। आगामी 16 मार्च से होने वाले संभावित हड़ताल को लेकर जिलाधिकारी गौंराग राठी ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठक की।

उन्होंने कहा कि जो कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे, उनकी ओर से कोई असंवैधानिक कार्य किया गया तो कड़ी कार्रवाई होगी। हड़ताल से खाली होने वाले उपकेंद्रों पर मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। जिनको विद्युत विभाग बुधवार से प्रशिक्षण देकर आपूर्ति व्यवस्था में सहयोग लेगा। कहा कि अधीक्षण अभियंता विद्युत की निगरानी में स्थिति पर नजर रखी जाएगी।

विद्युत आपूर्ति के समय गड़बड़ी आने से लेकर उपकरणों की अतिरिक्त व्यवस्थाएं भी बनी रहेंगी। इस मौके पर एसपी डॉ. अनिल कुमार, एडीएम शैलेंद्र कुमार मिश्र, एएसपी राजेश भारती, सीएमओ डा.एसके चक आदि रहे।

Bhadohi

Mar 15 2023, 12:05

*कल से 72 घंटे हड़ताल पर रहेंगे बिजलीकर्मी*



*नितेश श्रीवास्तव*


भदोही। बिजली विभाग के निजीकरण समेत अन्य मामलों को लेकर एक बार फिर बिजली विभाग के अफसर व कर्मी आंदोलन की की राह पर चल दिए हैं। कल यानी 16 मार्च की रात 10 बजे से वे 72 घंटे अनिश्चित कालीन हड़ताल करने जा रहे हैं।


विद्युत संयुक्त संघर्ष सीमित के जिला संयोजक धीरेन्द्र प्रताप कौशल ने बताया कि विभाग के निजीकरण कर्मियों का शोषण समेत अन्य मांगों को लेकर पूर्व में भी विरोध किया गया था। लेकिन सरकार केवल आश्वासन दे रही है। ऐसे में एक बार फिर संग‌इन के पदाधिकारियों के आव्हान पर 16 मार्च की रात 10 बजे से 72 घंटे का अनिश्चित कालीन आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान अधिकारियों संविदा कर्मियों समेत पूरे विभाग के लोग हड़ताल पर रहेंगे।

ऐसे में लोकल फाल्ट होने पर संबंधित क्षेत्र की आपूर्ति गायब होने पर अंधेरे में ही लोगों को रहना होगा।

Bhadohi

Mar 15 2023, 12:04

*एक सप्ताह तक रहेगा बादलायुक्त मौसम, किसान रहें सतर्क*



*नितेश श्रीवास्तव*

भदोही। एक नवीन पश्चिमी विक्षोभ के कारण 16 मार्च को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने के आसार बने हुए है। जिसके कारण जिले में इस सप्ताह में बादल युक्त मौसम और बारिश की परिस्थितियां बन सकती है।

ऐसे में किसानों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है। मौसम विभाग ने किसानों को ऐहातियात बरतने का निर्देश दिया है।मंगलवार को अधिकत तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस रहा और न्यूनतम तापमान 16.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया।

मौसम विशेषज्ञ सर्वेश बरनवाल ने बताया कि बादल युक्त मौसम इस सप्ताह में ज्यादातर देखा जाएगा। जिससे बारिश की स्थितियां बन सकती है। जिले में बारिश की स्थिति 18 से 20 मार्च के बीच देखा जाएगा। वहीं 15 से 17 मार्च के बीच जनपद में बूंदाबांदी के आसार है।

बादलों के प्रभाव के कारण हवाओं की दिशा भी बदलती रहेगी। किसान आगामी दिनों में बने रहे बादल युक्त मौसम के साथ बारिश की परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए तैयार फसलों सरसों, मटर, चना की कटाई व आलू, हल्दी की खुदाई साफ मौसम में ही करें। कटी हुई फसल को छायादार स्थान पर रखें।

जायद में लगी हुई फसलों में सिंचाई और गेहूं की अंतिम सिंचाई को 20 मार्च तक स्थगित कर दें। मूंग और उड़द की बुवाई 18 से 20 मार्च के बीच न करें। फसलों में दिख रहे रोगों व कीटों के नियंत्रण के लिए रासायनिक या जैविक दवाओं का छिड़काव 20 मार्च के बाद ही करें।

Bhadohi

Mar 15 2023, 12:00

*गुलजार नहीं हो पा रहा वेंडर जोन , संकट*


*नितेश श्रीवास्तव*

भदोही। नगरीय क्षेत्रों में सड़क की पटरियों पर दुकान सजाकर घर - गृहस्थी का खर्च चलाने वाले दुकानदारों को ठिकाना देने के लिए बनाया गया वेडिंग जोन गुलजार नहीं हो पा रहा है।

ज्ञानपुर नगर में बनाया गया वेडिंग जोन फल व्यावसायियों को आवंटित किया गया है, लेकिन वह वहां दुकान लगाने से भाग रहे हैं। इससे लाखों खर्च के बाद तैयार वेडिंग जोन वीरान पड़ा है। इससे शासन की योजना पर भी सवाल खड़ा हो रहा है।

बेरोज़गारी से लाचार गरीब परिवार पटरी पर ठेला -खोमचा लगाकर अपने परिवार के जीविकापार्जन में जुटा रहता है। पर कभी प्रशासनिक अफसरों का डंडा तो कभी अर्थदंड का उसे सामना करना पड़ता है।

उन पर प्रकाशन के डंडे न चलने पाएं, सुरिक्षत ठिनाका मिले सड़क की पटरियों पर दुकान चलाने वाले फल के दुकानदारों के स्ट्रीट वेंडिंग जोन का निर्माण कराया गया। नगर पंचायत ज्ञानपुर में विभुति नारायण राजकीय इंटर कालेज के समीप लाखों रुपए खर्च कर वेडिंग जोन का निर्माण कराया गया।

क‌ई व्यवसायियों को आवंटित भी कर दिया गया, लेकिन व्यवसायी दुकान लगाना नहीं चाह रहे हैं। क‌ई बार प्रशासन की ओर से उन्हें लाकर बैठाया जाता है लेकिन एक - दो दिन में ही पुनः अपनी दुकान लेकर के बीच पहुंच जाते हैं।

दुकानदारों का कहना रहता है कि एक किनारे वेडिंग जोन बनाए जाने से वहां ग्राहक ही नहीं पहुंचते। ऐसे में वहां बैठने से क्या फायदा।